आजमगढ़ में कोरोना का शतक, 14 नये कोरोना पॉजिटिव के साथ कुल संख्या 108
आजमगढ़ : जिले में लगातार दूसरे दिन सोमवार को दो साल की बच्ची समेत 15 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले रविवार को 6 लोग पॉजिटिव पाये गये थे। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या ने सैकड़े के आंकड़े को पार कर दिया है। वहीं, कोरोना संक्रमण से किसी बच्ची के संक्रमित होने का जिले में पहला मामला सामने आया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके मिश्रा ने बताया कि जिन 15 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें कुछ की रिपोर्ट 31 मई की रात को और कुछ की एक जून की सुबह में आई है।
इसमें कोयलसा ब्लॉक के रानीपुर में एक संक्रमित युवक की पुष्टि हुई है। जो 17 मई को मुंबई से आया था। तीन दिन पहले उसे अतरौलिया में क्वारंटीन कर सैंपल भेजा गया था।
हरैया ब्लॉक के बेलकुंडा में एक ही परिवार के तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें पति-पत्नी और दो साल की बच्ची है। ये परिवार कुछ दिनों पहले मुंबई के धरावी से आया था। इसी ब्लॉक के सलेमपुर में एक और पॉजिटिव मिला है।
मेंहनगर ब्लॉक के बोंगरिया में 29 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला है। इसी ब्लॉक के तीतरा में 37 साल का व्यक्ति 22 मई को मुंबई से आया था। राधा-कृष्ण गोपाल इंटर कालेज में क्वारंटीन था। खरिहानी के पिलखुआ का 38 साल का व्यक्ति 13 मई को निजी वाहन से मुंबई से 45 लोगों के साथ आया था। लक्षण मिलने पर मेडिकल कॉलेज गया था। 19 मई को वहीं क्वारंटीन किया गया था।
जाफर में 24 साल का युवक 23 मई को मुंबई से आया था। फैसलिटी इंटर पंचायत इंटर कॉलेज गौरा मेंहनगर में क्वारंटीन था। भीटी और बोंगरिया में भी एक-एक मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
निजामाबाद के जगदीशपुर में 36 वर्षीय युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रानी का सराय के चकवारा में एक और सठियांव के पुसड़ा आईमा में एक मरीज में संक्रमण मिला हुई है।
पल्हना ब्लॉक के हैबतपुर डुभांव में ग्रेटर नोएडा से 20 मई को ट्रेन से आया युवक पॉजिटिव मिला है। इसे होम क्वारंटीन किया गया था। 26 को तबीयत खराब होने पर सैंपल लेकर आरके फार्मेसी में रखा गया था।
रिपोर्ट आने के बाद इन मरीजों को एल-1 अस्पताल महामृत्युंजय डेंटल कॉलेज इटौरा में आईसोलेट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि संबंधित तहसीलों से भी रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है। इसके बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाएंगे। जिले में अब कुल 109 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं। इसमें 94 एक्टिव केस हैं। 12 पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं और घर भेजे जा चुके हैं तो वहीं दो पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
No comments