Breaking Reports

नवागत डीएम राजेश कुमार ने ग्रहण किया पदभार



आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद नवागत जिलाधिकारी राजेश कुमार ने रविवार की दोपहर पदभार ग्रहण किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की। फिर मीडिया से भी मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर जनपद में पूर्व जिलाधिकारी और अधिकारियों के कार्यों की सराहना की।
नवागत जिलाधिकारी ने बताया कि वह इसके पूर्व विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद पर 10 माह तक लखनऊ में कार्यरत थे। उससे पूर्व वह संतकबीर नगर, कन्नौज व मथुरा में डीएम, बरेली व मुरादाबाद में सीडीओ और एसडीएम के पद पर रह चुके हैं। इसके अलावा विकास प्राधिकरण वाराणसी में वाइस चेयरमैन के पद पर दिसंबर 2017 से जुलाई 2019 तक कार्यरत रहे। इनकी शिक्षा बीई (इलेक्ट्रानिक्स), दिल्ली कालेज आफ इंजीनियरिंग से हुई हैं। वर्ष 2005 में आईपीएस के पद पर उड़ीसा में तैनात थे। 2008 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। जिलाधिकारी राजेश कुमार राजस्थान के अलवर के मूल निवासी हैं। नवागत डीएम ने पूर्व डीएम व अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि वह विगत कई दिनों से जनपद में घूम-घूमकर कंटेनमेंट जोन, एल-वन अस्पतालों आदि का जायजा लिया। जनपद में की गई तैयारियों की उन्होंने सराहना की। 
उधर, जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने आजमगढ़ से ही अपनी सेवा की शुरुआत की थी और यहीं से सेवानिवृत्त भी हुए।

No comments