Breaking Reports

10 किग्रा0 अवैध गांजे के साथ 2 गिरफ्तार



आजमगढ़ : दीदारगंज थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भादो मोड़ पर मोटर साईकिल के साथ खड़ा है जिसके मोटर साईकिल के हैंडिल में एक झोले में अवैध गाजा है। मुखबिर की बातों पर विश्वास कर पुलिस वाहन भादो मोड़ से पहले गाड़ी खड़ा कर पैदल ही भादो मोड़ से पहले पहुँचे कि मुखबिर ने पुलिस वालों को रोक कर मोटरसाईकिल पर बैठे व्यक्ति कि तरफ इशारा करके चला गया। पुलिस वालो को देखकर मोटरसाईकिल पर बैठा व्यक्ति हड़बड़ा कर मोटर साईकिल में टंगे झोले को लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दबिश देकर उक्त व्यक्ति को करीब 08 कदम की दूरी पर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम उपेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 चंद्रिका सिंह निवासी ग्राम कुडिंयर थाना बरदह बताया। पुलिस ने भागने का कारण पूछा तो उपेन्द्र ने बताया कि इस झोले मे गाजा हैं जिसको श्रीकान्त राय पुत्र स्व0 राधेश्याम राय निवासी जानकीपुर थाना तहबरपुर से अभी 03 किग्रा0 गाजा खरीदा हूँ। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि श्रीकान्त राय गाजा लेकर कुछ दूर ही गया होगा। दीदारगंज थाने की पुलिस ने अपराधी उपेन्द्र सिंह, गांजा व मोटर साईकिल नं0 UP 50 BF 8453 कब्जा में लेकर अभियुक्त श्रीकान्त राय की तलाश करते हुये आगे बढ़े कि भादो मोड़ से कुछ ही आगे सोन्हौली तिराहा के पास एक व्यक्ति दाहिने हाथ में बैग लेकर जा रहा था कि अभियुक्त उपेन्द्र सिंह के निशानदेही पर श्रीकान्त राय को पुलिस वालो द्वारा दबिश देकर पकड़ लिया गया। उपेन्द्र के कब्जे से 03 किग्रा0 व श्रीकान्त के कब्जे से 07 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद हुआ तथा मोटर साइकिल नं0 UP 50 BF 8453 के कागजात को माँगा गया तो कोई कागजात नही दिखा सका। अतः पुलिस ने उक्त मोटर साईकिल को सीज कर दिया।

No comments