Breaking Reports

ऐसा प्रोजेक्ट तैयार करे कि निरन्तर कार्य हो, जिसमें 02 लाख लोगों को प्रतिदिन मनरेगा के तहत कार्य मिले -डीएम



आजमगढ़ : आज बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मनरेगा के अन्तर्गत कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा कार्याें का चयन कर प्रस्ताव के अनुमोदन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी। सभी कन्वर्जेन्स करने वाले विभागों से डीएम ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन की अवधि में जनपद में अधिक संख्या में प्रवासी मजदूरों का आगमन हुआ है और मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि अधिक से अधिक लोगों को उनके ग्राम में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाय। सभी संबंधित कन्वर्जेन्स विभागों को निर्देश दिये गये कि सभी विभाग 14 जुलाई से कार्य प्रारम्भ कर दें और 15 जुलाई से वृहद स्तर पर जनपद में कम से कम 02 लाख लोगों को प्रतिदिन मनरेगा के तहत कार्य मिलना चाहिए। विभाग ऐसा प्रोजेक्ट बनाये कि कार्य निरन्तर चलता रहे, किसी प्रकार का गैप न आये, सभी विभाग इसकी पूरी तैयारी कर लें। सभी कन्वर्जेन्स विभाग कार्ययोजना को रविवार तक बनाकर स्वीकृत करा लें और संबंधित ग्रामों में इसका प्रचार भी करायें कि यहाॅ पर कार्य होना है, जो भी चाहे वह कार्य कर सकता है। साथ ही डीएम ने बीएसए एवं डीआईओएस को निर्देश दिये गये कि खेल के मैदान तथा स्कूल के बाउण्ड्रीवाल के निर्माण की कार्ययोजना बनाकर मनरेगा से कार्य करायें। 
डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि पशु आश्रय केन्द्रों पर माॅडल के रूप में वर्मी कम्पोस्ट, टीन शेड, सुरक्षा खाई का कार्य मनरेगा के तहत करायें।

No comments