Breaking Reports

डीएम ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण



आजमगढ़ : जिले के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज बिजरवां बनकट, फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर स्वामी सहजानन्द पालिटेक्निक इंस्टीट्यूट पटवध, अस्थाई आश्रय स्थल मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद व कन्टेनमेंट जोन मजरा मोलनापुर, राजस्व ग्राम मऊकुतुबपुर, सगड़ी  का जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टर स्वामी सहजानन्द पालिटेक्निक इंस्टीट्यूट पटवध आजमगढ़, अस्थाई आश्रय स्थल मौलाना आजाद इण्टर कालेज अंजान शहीद आजमगढ़ में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया। SDM सगड़ी को निर्देश दिये कि कम्युनिटी किचन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं कम्युनिटी किचन में लगे कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाइजर उपलब्ध करायें और सोशल डिस्टेन्सिंग का भी ध्यान रखें। इसी के साथ ही शौचालय की सफाई नियमित रूप से कराते रहें। जिलाधिकारी द्वारा अस्थाई आश्रय स्थल मौलाना आजाद इण्टर कालेज अंजान शहीद में रूके हुए व्यक्तियों को उपलब्ध कराये जा रहे राशन किट को खोलवाकर देखा गया तथा उसमें सामानों के गुणवत्ता की भी जांच की गयी।

No comments