क्वारंटाइन सेन्टर में रूके हुए लोगों को आयुष काढ़े का वितरण करें-डीएम राजेश कुमार
आजमगढ़ : इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेन्टर शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज बिजरवां बनकट में जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा रूके हुए व्यक्तियों को दिये जा रहे आयुष काढ़े के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। रूके हुए व्यक्तियों को प्रतिदिन ताजा आयुष काढ़ा बनाकर वितरित कराते रहें, जिससे उनके इम्यूनिटी सिस्टम में सुधार हो सके। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इंस्टीट्यूशन व फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टर, अस्थाई आश्रय स्थल में व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। जिलाधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन मजरा मोलनापुर, राजस्व ग्राम मऊकुतुबपुर तहसील सगड़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कन्टेनमेंट जोन में पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था करें और ध्यान रखें कि कन्टेनमेंट जोन में कोई व्यक्ति बाहर का अन्दर और अन्दर को कोई व्यक्ति बाहर न जाये।
No comments