Breaking Reports

विद्यार्थी परिषद् ने चीन का फूंका पुतला, कार्यकर्ता ने सामान का बहिष्कार करते हुए तोड़ा फोन



आजमगढ़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला संयोजक संदीप सिंह गौड़ के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया और भारतीय सेना के शहीद जवानों के प्रति संवेदना प्रकट की गई।
 इस दौरान एबीवीपी के नगर उपाध्यक्ष गौरव राय ने कहा कि लंबे समय बाद चीन ने कायरतापूर्ण व शर्मनाक हरकत की है, जो क्षमा योग्य नहीं है। अब समय व्यतीत न करते हुए चीन के इस कायरतापूर्ण हरकत के लिए मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
वहीं एबीवीपी के जिला प्रमुख नीरजमणि तिवारी ने इस घटिया कृत्य के लिए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए देश के नागरिकों से चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की है।  विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के विरोध का समर्थन करते हुए अधिवक्ता व परिषद के पूर्व कार्यकर्ता सत्य विजय राय ने अपने ने चीनी मोबाइल का तुरंत बहिष्कार करते हुए इसे तोड़ दिया। 
 इस दौरान संगठन मंत्री शिवम पांडेय, कृशानु गिरी, दिव्यांश राय, अभिषेक गुप्ता, इंद्रेश मणि, विनोद प्रताप सहित विद्यार्थी परिषद के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments