एटीएम की क्लोनिंग व कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफ़ाश, 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग तथा एटीएम कार्ड बदलकर मासूम जनता के बैंक खाते से पैसा निकालने की शिकायते विगत काफी दिनों से लगातार प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल व क्षेत्राधिकारी सदर मो0 अकमल खाँ के नेतृत्व में साईबर सेल व स्वाट प्रभारी तथा थानाध्यक्ष दीदारगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर यथा शीघ्र उक्त गैंग का खुलासा व गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी अभियान में कार्यवाही करते हुए बुधवार को दीदारगंज थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराहीयान व SOG प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह मय टीम व का0 मनीष कुमार सिंह साइबर सेल को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति सुरहन तिराहे पर संदिग्ध अवस्था मे खड़े है। अपराधी किस्म के प्रतीत होते है, कही जाने की प्रतीक्षा में है। उक्त सूचना पर विश्वास कर समस्त पुलिस बल व मुखबिर के साथ रवाना होकर सुरहन तिराहे पर पहुँचकर मुखबिर निशादेही पर वहाँ खड़े 05 संदिग्ध व्यक्तियों की ओर पुलिस बल आगे बढ़ी तो वे लोग भागने का प्रयास किये परन्तु वहाँ खड़े पाँचो व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया गया। पूछताछ में अपना नाम नवीन गौतम पुत्र सोचन गौतम निवासी भादो, सिकन्दर राजभर पुत्र मंजू निवासी सुरहन, अविनाश पुत्र रमेश निवासी बस्तीकपूरी, शिवम पुत्र रामरतन निवासी सुरहन थाना दीदारगंज, प्रवेश पुत्र रामअजोर निवासी नौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर बताया। पकड़े गए अपराधियों के पास से विभिन्न बैंकों कुल 12 एटीएम कार्ड बरामद हुए। साथ ही प्रवेश पुत्र रामअजोर के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हमलोग बैंको के खातादारों का एटीएम कार्ड बदलकर व कार्ड की क्लोनिंग कर उनका पैसा निकाल लेते है तथा आपस हिस्सा बाँट लेते है। एटीएम कार्ड बदलने व क्लोनिंग करने के लिए हममें से कुछ लोग बाहर खड़े होकर रैकी करते है तथा कुछ लोग मुँह पर गमछा बाँधकर ग्राहक के पीछे एटीएम लाइन में खड़े हो जाते है तथा धोखे से मदद करने के बहाने कार्ड बदल लेते है और ग्राहक के पासवर्ड देखकर एटीएम से पैसे निकाल लेते है। इसी तरह हमलोगों का गैंग एटीएम क्लोनिंग करके भी ग्राहकों के पैसे उनके बैंक खाते से निकालते है। हमारे गैंग में कुल 24 सदस्य है तथा हमारे गैंग का लीडर नवीन गौतम पुत्र सोचन गौतम है। जिसके निर्देशन पर हमलोग आजमगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एटीएम बदलने व क्लोनिंग करके पैसा निकालने का कार्य करते है।
No comments