एडीजी ने पुलिस लाइन सभागार में बैठक के दौरान लगाई फटकार, एसओ को किया लाइन हाजिर
आजमगढ़ : आज शनिवार को को अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जनपद आजमगढ़ स्थित सभागार में पुलिस उप महानिरीक्षक,पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं अपराध समीक्षा के संबंध में गोष्ठी आहूत की गई, जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक, द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों को विशेषकर महिलाओं व बच्चों के प्रति होने वाले जघन्य अपराधों, लूट, हत्या, डकैती व अन्य सनसनीखेज घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने तथा उक्त घटनाओं के संबंध में व्यक्तिगत रुचि लेकर त्वरित व प्रभावी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपदीय समीक्षा के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा कोविड-19 (कोरोना) के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का दृढ़ता से पालन कराए जाने पर जनपदीय पुलिस का उत्साहवर्धन किया गया।
अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सिद्धार्थ तोमर, क्षेत्राधिकारी सगड़ी को शिथिल पर्यवेक्षण हेतु चेतावनी प्रदान की गई। इसी क्रम में के0के0 गुप्ता प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, विमलेश मौर्य प्रभारी निरीक्षक देवगांव, अखिलेश कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर, धर्मेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष दीदारगंज को कठोर चेतावनी देते हुए उन्हें आगामी 15 दिवस में अपने-अपने थाना क्षेत्र से संबंधित हत्या, लूट व अन्य सनसनीखेज घटनाओं का सफल अनावरण व लंबित अभियोगों की विवेचनात्मक कार्यवाही का निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान दिनेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद की घोर लापरवाही पाए जाने पर उन्हें पुलिस लाइंस स्थानांतरित किया गया। उक्त के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक देवगांव, प्रभारी निरीक्षक जहानागंज, प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज, प्रभारी निरीक्षक फूलपुर द्वारा विभिन्न प्रकरणों में बरती गई लापरवाही आदि के संबंध में प्रारंभिक जांच कराए जाने का आदेश पारित किया गया।
No comments