Breaking Reports

प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए 'प्रवासी श्रमिक प्रबंधन योजना'



आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रवासी मजदूरों के रोजगार के सम्बन्ध में प्रवासी श्रमिक प्रबंधन योजना लागू की गयी है, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रवासी श्रमिकों को रोजगार व सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना, कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक करना व नवीन तकनीक का इस्तेमाल करना है। प्रवासी मजदूरों के लिए प्रवासी श्रमिक हेल्पलाइन/हेल्पडेस्क, अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन सेटप तैयार किया गया है। प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा रजिस्टर बनाया गया है। प्रवासी श्रमिकों एवं रोजगार प्रदाताओं हेतु पोर्टल एवं ऐप बनाये गये हैं। समस्त SDM को निर्देश दिये गए कि प्रवासी श्रमिक प्रबंधन योजना में आपका महत्वपूर्ण योगदान है,संबंधित तहसीलों में 2-2 अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रवासी मजदूरों की स्कील मैपिंग कर रोजगार से जोड़ा जाना है। संबंधित विभागों को प्रवासी मजदूरों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है।

No comments