Breaking Reports

15 जून तक बाढ़ चौकियों को करें सक्रिय : डीएम



आजमगढ़ : आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने समस्त एसडीएम तथा एक्सीयन सिंचाई के साथ आगामी बाढ़ की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। संबंधित एसडीएम को सख्त निर्देश दिये गए कि अपने-अपने क्षेत्रों की बाढ़ चैकियों पर 15 जून तक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दें तथा राहत शिविरों को भी चिन्हित कर लें, राहत शिविर के समीप ही पशुओं के लिए शिविर का चिन्हांकन कर लें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गए कि भूसे और चारे की व्यवस्था कर लें, जिससे कि बाढ़ आने पर चारे की समस्या न हो।
संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये गए कि जो भी नावें उपलब्ध हैं, उनको ठीक करा लें तथा उनकी सूची भी अपने पास रखें।

No comments