वर्चुअल रैली में भाजपा 12 जनपदों से 50 लाख लोगों को जोड़ेगी
आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी लालगंज की वर्चुअल बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आज़मगढ़ के प्रभारी मंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा रहें व मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा गोरखपुर व काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संगठन रत्नाकर रहें।
मुख्य वक्ता रत्नाकर ने पार्टी के अग्रिम कार्यक्रमों के बारे में सभी को अवगत कराते हुए कहा कि पार्टी द्वारा चलाएं जा रहे परिवार संपर्क अभियान को बढ़ाकर 20 जून तक कर दिया गया, जिसमें सभी बूथों पर 100 परिवारों से संपर्क करना है, अंतराष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून को प्रत्येक मंडल स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके मनाना है ।
23 जून को डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को "बलिदान दिवस" के रुप में बूथ स्तर पर मनाया जाएगा ।
24 जून को गोरखपुर क्षेत्र की 50 लाख लोगो की वर्चुअल रैली आयोजित की जायेगी जिसको केंद्रीय मंत्री माननीय नरेंद्र सिंह तोमर जी सम्बोधित करेंगे, इसके लिए बैठक मे योजना बनाई गई की हर बूथ से दस युवाओं को इसकी जिम्मेदारी दी जायेगी की हर सामाजिक वर्ग से जोड़कर वाट्सअप ग्रुप बनाकर उन्हें रैली मे जोड़ा जाएगा और यह रैली ऐतिहासिक वर्चुअल रैली होंगी जिसमें एक साथ गोरखपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 12 जनपदो के 50 लाख लोग जुड़ेंगे।
![]() |
प्रभारी मंत्री सुरेश राणा लालगंज के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए |
मुख्य अतिथि सुरेश राणा( प्रभारी मंत्री आज़मगढ़ व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर बूथ पर है 100 परिवारों से संपर्क करना है व भाजपा सरकार 2.0 के एक वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का पत्र जनता तक पहुचाना है तथा अनवरत बूथ पर सम्पर्क करके जनता के सुख-दुख का हालचाल लेने का कार्य करें , तथा वर्चुअल रैली में बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर इस ऐतिहासिक वर्चुअल रैली को सफल बनायें, सभी कार्यकर्ता प्रवासी लोगों को मिल रही सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में भाजपा लालगंज के कार्यकर्ताओं ने सराहनीय कार्य किया है सभी का बहुत बहुत अभिनंदन।
![]() |
क्षेत्रीय महामंत्री संगठन रत्नाकर पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए |
भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने सभी का अभिनंदन कर पार्टी के सभी अग्रिम कार्यक्रमो को सफल बनाने का आह्वाहन कर बैठक का समापन किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री भाजपा सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, जिला महामंत्री जयप्रकाश जायसवाल, हरीश तिवारी, सीता चौहान, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय, फूलचंद भारती, शेर बहादुर सिंह,रामनयन सिंह, हनुमंत प्रसाद सिंह, चंद्रजीत तिवारी, जितेन्द्र सिंह गुड्डू, जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू, संतोष गौड़, प्रमोद राय, डॉ शैलेन्द्र यादव, रामस्वारथ राजभर, अभिषेक सिंह, दिलीप सिंह बघेल, संचिता श्री चौहान, जिला कार्यालय मंत्री अजय यादव, कार्यालय प्रभारी प्रवीण सिंह पिंटू, युवा मोर्चा से अंकुर राय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह, रविशंकर राय मोनू वर्चुअल बैठक में जुड़े रहें।
No comments