जमीनी विवाद में हुई मारपीट में घायल युवक की मौत
आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक का इलाज के दौरान बुधवार की देर रात मौत हो गई।
पवईं थाना क्षेत्र के खेमीपुर गांव निवासी घुरेराम व गोबरी के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर गोबरी व उसके परिवार के अन्य लोगों ने बुधवार की सुबह घुरेराम के घर वालों पर हमला बोल दिया। इस घटना में घुरेराम का 19 वर्षीय पुत्र सिकंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात लगभग साढ़े नौ बजे सिकंदर ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के भाई जोगेंद्र ने गोबरी पुत्र भूलन, सुनील, अंगद व अंकित पुत्रगण गोबरी और सरोजा पुत्री गोबरी के खिलाफ पवई थाने में नामजद तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।
No comments