डीएम ने स्वच्छ भारत ग्रामीण व पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत योजनाओं की समीक्षा बैठक की
आजमगढ़ : आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत ग्रामीण व पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत योजनाओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा की गयी।
इस अवसर पर पंचायत भवन निर्माण, अन्त्येष्टि स्थल, ई-स्वराज फीडिंग, कायाकल्प, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत अपूर्ण शौचालय की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान पंचायत भवन निर्माण का कार्य प्रारम्भ न होने पर डीपीआरओ को निर्देश दिये गए कि कल से पंचायत भवन निर्माण का कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही 11 अन्त्येष्टि स्थल स्वीकृत किये गये हैं, उसे भी प्रारम्भ कराये। ई-स्वराज फीडिंग में खराब प्रगति पाये जाने पर डीपीआरओ को निर्देश दिये गए कि 03 दिन के अन्दर युद्ध स्तर पर एडीओ पंचायत के माध्यम से ई-स्वराज में डाटा फीडिंग का कार्य कराये। कायाकल्प अन्तर्गत कार्य प्रारम्भ न होने पर DPRO को निर्देश दिये गए कि शुक्रवार से एक अभियान चलाकर प्रधान/सेक्रेटरी के माध्यम से जहाॅ-जहाॅ स्कूलों का निर्माण/मरम्मत कराया जाना है, उसे प्रारम्भ करायें और साथ ही कार्याें की फोटोग्राफी भी करायें एवं उक्त कार्याें की मानिटरिंग स्वयं करें। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जो अपूर्ण शौचायल हैं, उसके लिए डीपीआरओ को निर्देश दिये गए कि अभियान चलाकर 10 दिन में शौचालयों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

No comments