Breaking Reports

पीएम नरेन्द्र मोदी पर अपमानजनक एवं अश्लील पोस्ट करने वाला गिरफ्तार



आजमगढ़ : मंगलवार को उ0नि0 राजीव कुमार अपने पुलिस टीम के साथ कस्बा फूलपुर में मौजूद थे कि कस्बा के निवासी अजय कुमार जायसवाल ने अपने मोबाइल पर आये एक पोस्ट को दिखाया जिसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपमानजनक एवं अश्लील पोस्ट किया गया हैं, जिसको लेकर कस्बा फूलपुर के व्यवसायिक/व्यापारी वर्ग व भाजपा के कार्यकर्ताओ व आम जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। उक्त पोस्ट से भारत में विधि द्वारा स्थापित सरकार के प्रति घृणा व अवमानना पैदा करने का प्रयास किया गया है। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त राजू उर्फ रियाजुद्दीन अंसारी पुत्र मंसुर अहमद निवासी शनीचर बाजार कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर व राकेश कुमार निवासी अज्ञात के विरूद्ध स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 
  पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक एवं साइबर सेल को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में आज बुधवार को अभियुक्त राजू अन्सारी उर्फ रियाजूद्दीन पुत्र मंसुर अहमद निवासी शनीचर बाजार कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ को प्रातः 07.20 बजे गिरफ्तार किया है।

No comments