Breaking Reports

Remove China Apps को बड़ा झटका, गूगल ने किया ससपेंड



       गूगल प्ले स्टोर से Mitron App के बाद अब Remove China Apps भी गायब हो गया है। दरअसल, ये दोनों ऐसे ऐप्स हैं, जिनको पिछले कुछ दिनों में चीन-विरोधी भावना के चलते तेज़ी से लोकप्रियता हासिल हुई। लेकिन अब गूगल खुद इन ऐप्स का एक-एक करके डिलीट करता जा रहा है। गूगल ने कुछ दिन पूर्व ही मित्रों ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटाया था और अब रीमूव चाइना ऐप्स को भी यहां से हटा दिया गया है। इसकी वजह है Deceptive Behaviour rules अर्थात भ्रामक व्यवहार नियम का उल्लंघन। गूगल के अनुसार, कोई ऐप यूज़र्स को थर्ड पार्टी ऐप रीमूव करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर सकता है, इस वजह से इस ऐप को सस्पेंड कर दिया गया है। रीमूव चीन ऐप्स को डिज़ाइन ही इस उद्देश्य से किया गया था ताकि यूज़र्स अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से चीन द्वारा निर्मित ऐप्स को अनइंस्टॉल कर सकें।
Remove China Apps को गूगल प्ले स्टोर पर 17 मई को पब्लिश किया गया था, और हफ्ते भर में ही यह ऐप बेहद ही लोकप्रियता हो गया। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के कुछ दिनों के ही अंदर इस ऐप को देशभर के 50 लाख से ज्यादा यूज़र्स ने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लिया था। इसकी रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.9 स्टार थी।
   Remove China Apps के निर्माता OneTouch AppLab ने अपने ट्वीट के जरिए पुष्टि की है कि गूगल प्ले ने उनके ऐप को सस्पेंड कर दिया है। OneTouch AppLabs जयपुर स्थित कंपनी, जिसने अपनी वेबसाइट पर दावा किया है कि जहां बड़ी संख्या में लोग चीनी डेवलपर्स द्वारा बनाए गए ऐप्स को हटाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं इस ऐप का उद्देश्य लोगों को ऐप्स अनस्टॉल करने के लिए प्रोत्साहित करना नहीं, बल्कि उन्हें एकजुट करना है।

No comments