अन्नपूर्णा भवन निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान और भाजपा नेताओं के बीच तनातनी
आजमगढ़ : जिले के विकास खंड पवई अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमकोठी में अन्नपूर्णा भवन के निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान और भाजपा नेताओं के बीच तनातनी रविवार को खुलकर सामने आ गई।
ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने ग्रामसभा इमामगढ़ की जमीन पर अन्नपूर्णा भवन निर्माण का प्रस्ताव पास कर खंड विकास अधिकारी पवई के माध्यम से नामांतरण की प्रक्रिया उपजिलाधिकारी फूलपुर को भेजी थी। हालांकि नामांतरण की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही शुक्रवार को प्रधान ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया। निर्माण शुरू होते ही कोटेदार फूलचंद पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। उन्होंने पुलिस की मदद से निर्माण कार्य को रुकवा दिया। भाजपा नेताओं का आरोप है कि ग्राम प्रधान राजनीतिक कारणों से अन्नपूर्णा भवन को आबादी से दूर, असुरक्षित और निर्जन स्थान पर बनवाना चाहते हैं, जबकि ग्राम गुमकोठी में आबादी के बीच कई खाली सरकारी जमीन उपलब्ध हैं।
विवाद बढ़ता देख उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार अनुराग यादव, चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह, राजस्व टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि जांच चल रही है और जल्द ही राजस्व टीम पुनः निरीक्षण कर स्थिति स्पष्ट करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी हालत में सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर के निर्देश पर जिलामंत्री दिलीप सिंह बघेल, मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अमित गौतम और बूथ अध्यक्ष हरिओम पांडेय रविवार को गुमकोठी पहुंचे। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के बगल स्थित ग्रामसभा की खाली भूमि तक ट्रक ले जाकर रास्ते का निरीक्षण किया। भाजपा नेताओं का कहना है कि इससे यह साबित हो गया है कि उक्त स्थान तक बड़े वाहन आसानी से पहुंच सकते हैं, जबकि प्रधान का दावा था कि वहां तक कोई बड़ा वाहन नहीं जा सकता।
No comments