Breaking Reports

सौतेले बेटे ने अपने ही घर में 11 लाख के सोने के जेवरात की चोरी की, साथी के साथ गिरफ्तार


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाने पर  28 मई की रात्रि को रेहाना खातून पत्नी मो. हाशिम निवासिनी पुरानी रानी के घर से अज्ञात चोरों द्वारा 11 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण को चोरी की गई। जिसके बाद रेहाना खातून ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।
आज मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर व पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर  समय करीब 7:10 बजे 52 बीघा मैदान इस्लामपुरा मुबारकपुर से 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से कीमती जेवरात व पैन कार्ड व आधार कार्ड बरामद किया गया।
 
बरामद किये गये आभूषण

पकड़े गये चोरों से पूछताछ करने पर मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद हासिम निवासी पूरा रानी ने बाताया कि गोरखपुर अपने दादी/माँ के रहने के बाद वह अपने सौतेली माँ के पास आया और यही रहने लगा। घर के बारे में पूरी जानकारी करने के बाद ईद त्यौहार के पहले ही वह आजमगढ़ आ गया था। सलीम को जब पता चला कि उसकी सौतेली माँ अपना घर बंद करके आजमगढ़ गयी है और रात में आजमगढ़ अपने रिश्तेदार के यहाँ रूकी है। तो शाम को सोनू उर्फ दिलशाद पुत्र मोहम्मद हसनैन निवासी इस्लामपुर थाना मुबारकपुर के साथ आटो रिक्शा से मुबारकपुर व मुहल्ले में घूमता रहा। रात 10:00-11:00 बजे स्पोर्टिंग ग्राउण्ड पर रहकर चोरी की रणनीति बनाई। रणनीति के मुताबिक पेड़ के सहारे घर में प्रवेश करके ताला व दरवाजा तोड़ करके सारा सोने की जेवरात चुराकर शाहगढ़ होते हुए आजमगढ़ दूसरों से लिफ्ट लेते हुए सोनू उर्फ दिलशाद के किराये पर लिए हुए कमरे पर पहुँचकर माल का बँटवारा करेंगे। जेवरात बेचने के प्रयास के दौरान ही मुबारकपुर पुलिस द्वारा पकड़ लिए गये। पूछताछ में दोनों चोरों ने बताया कि इससे पहले भी थाना कोतवाली, मुबारकपुर, सिधारी अपराध में पकड़ा गया है। चोरी में गुल्लक में पैसा मिला था जिसको खर्च कर दिया है।
पुलिस ने चोरों के पास से सोने के जेवरात में 6 कंगन, 4 अंगूठी, 1 चैन जिसमें लॉकेट लगा हुआ, 1 जोड़ी झुमका, 1 जोड़ी झुमका चैनदार, 1 नथ, 4 नाक की चैन, 1 मंगलसूत्र पीली धातु सोने जैसी, 2 जोड़ी पाजेब, 11  अंगूठी चांदी, 1 हार धागा लगा, 1 झपका, 3 अंगूठी, 2 जोड़ी कान का झुमका,1 लाकेट, 1 मांग टीका, 1 नथिया झालर लगी, 1 नथिया, 1 जोड़ी कान की बाली, 11  नान की कील, 3 छोटी नथ सोने की पीली धातु, 1 जोड़ी पाजेब, 2 जोड़ा पायल, 10 अंगूठी चांदी की,1 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड, ₹ 945 नगद  रुपया बरामद किया।

No comments