Breaking Reports

शहर के मुहल्लों को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित



आजमगढ़ : जिले में कोरोना का संक्रमण गांवों के बाद अब शहर को भी अपनी चपेट में ले लिया है। शहर के सीताराम-आसिफगंज मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद पूरा क्षेत्र सील कर दिया गया है। 

शहर क्षेत्र के मुहल्ला सीताराम-आसिफगंज मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति काफी दिनों से बीमार था। वाराणसी से उसका इलाज चल रहा था। तीन-चार दिन पूर्व वह बीएचयू जांच के लिए गया था, जहां उसकी सैंपलिंग भी हुई थी। दवा लेने के बाद वह वापस घर चला आया था। सोमवार को उसके सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। देर शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उस आईसोलेशन में एल-1 अस्पताल महामृत्युंजय डेंटल कालेज भेज दिया। 
 वहीं पूरे क्षेत्र को बांस-बल्ली की बैरिकेडिंग लगा कर सील कर दिया गया। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सील किए गए मुहल्ले में सर्वे का कार्य करा लगभग 22 लोगों को संदिग्ध चिन्हित किया। इसके बाद सभी की सैंपलिंग की गई। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि चिन्हित लोगों की सैंपलिंग कराई जा रही है और उन्हें होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दे दिया गया है।
नगर पालिका परिषद की टीम ने शहर में कंटेनमेंट एरिया सीताराम-आसिफगंज व हर्रा की चुंगी में सैनिटाइजेशन का कार्य किया।

No comments