जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट में ईडीएम ऑफिस, आपदा राहत कन्ट्रोल रूम, विविध लिपिक कार्यालय, सिलिंग अनुभाग, संयुक्त कार्यालय, अभिलेखागार, जनसुनवाई कार्यालय सहित एडीएम प्रशासन/वित्त व राजस्व के कोर्ट का निरीक्षण किया गया। जनपद में आये प्रवासी मजदूर के तहसीलवार चल रहे ईडीएम कार्यालय में डाटा फीडिंग के कार्य का निरीक्षण किया गया। समस्त एसडीएम/तहसीलदार को निर्देश दिए गए कि उच्च प्राथमिकता के आधार पर डाटा की फीडिंग तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सीआरओ को निर्देश दिए गए कि डाटा के फीडिंग की प्रगति प्रति घण्टे उपलब्ध कराये।
इसी के साथ ही आपदा राहत कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। प्रभारी कन्ट्रोल रूम को निर्देश दिए गए कि जनपद में जितने भी कंटेनमेंट जोन बनाये गये है, उसके सम्बन्धित ग्रामों के प्रधान व चौकीदार को निर्देश दे कि कन्टेन्मेण्ट जोन में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करे एवं कोई व्यक्ति कन्टेनमेण्ट जोन से बाहर ही जाये। इसी के साथ ही प्रत्येक ग्रामों में होम कोरेन्टाइन हुए व्यक्तियों के मानिटरिंग के लिए ग्राम निगरानी समिति बनायी गयी है। ग्राम निगरानी समिति के आशा को फोन करके रिपोर्ट ले कि कितने होम कोरेन्टाइन व्यक्तियों की जानकारी ली गयी है। प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त करें।
No comments