कलेक्ट्रेट पर परिसर में थूकने पर 500 तथा बिना फेस कवर के 100 रू0 जुर्माना
आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण करने के दौरान कोरोना से बचाव के दृष्टिगत एडीएम प्रसाशन को निर्देश दिए गए कि कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई कराने व एन्ट्री प्वाइंट पर थर्मल स्कैनर व हाथ को धुलने हेतु सेनेटाइजन की व्यवस्था नाजिर के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। जो कर्मचारियों व बाहरी व्यक्तियों कलेक्ट्रेट परिसर में आता है तो उसका भी थर्मल स्कैनर व हाथों को सेनेटाइज कराया जाय। इसी के साथ ही एडीएम प्रशासन को निर्देश दिए गए कि कलेक्ट्रेट परिसर में कोई व्यक्ति पान/गुटखा खाकर इधर-उधर थुकता पाया जायेगा तो रू0 500 का जुर्माना व कार्यालय का कोई कर्मचारी बिना मास्क/गमछा लगाये पाया जायेगा तो रू0 100 जुर्माना लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
No comments