जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा
आजमगढ़ : शहर के पोस्ट ऑफिस की गली, हर्रा की चुंगी, वार्ड गुलामी का पुरा, न0 पा0आजमगढ़ में 1 व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर कन्टेनमेंट जाने घोषित किया गया है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा पोस्ट आफिस की गली, हर्रा की चुंगी, वार्ड गुलामी का पुरा, नपा0 कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उक्त कन्टेनमेंट जोन में कराये जा रहे सेनेटाइजेशन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। संबंधित MOIC व EO नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिये कि इस क्षेत्र में बैरीकेटिंग करायें, जिससे बाहर का कोई व्यक्ति अन्दर न आये और अन्दर का कोई व्यक्ति बाहर न जाये। कोरोना पाजीटिव पाये गये मरीज के परिवार के 05 व्यक्तियों का सैम्पल जांच के लिए गोरखपुर लैब में भेजा गया है और कोरोना पाजीटिव मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है।
No comments