अधिवक्ताओं ने आर्थिक सहायता के लिए पीएम व सीएम को लिखा पत्र
आजमगढ़ : लॉकडाउन के चलते कचहरी बंद रहने के कारण परेशान अधिवक्ताओं ने आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्र ने बताया कि अधिवक्ताओं के सहयोग से ही देश आजाद हुआ। समाज के हर वर्ग को अधिवक्ता की जरूरत पड़ती है। लॉकडाउन के दौरान अधिवक्ताओं के बजट पर ध्यान नहीं दिया गया और न ही बार काउंसिल उत्तर प्रदेश एवं बार काउंसिल इंडिया ने ही अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति पर विचार किया, जो गंभीर चिंता का विषय है। विधि मंत्री ने अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक सहायता उपलब्ध नहीं हो सकी। लंबे लॉकडाउन के चलते अधिवक्ता समाज की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मिले जिससे क्षति को पूरा किया जा सके।
ज्ञापन देने वालों में राजदेव सिंह, अरविंद कुमार पाठक, सुबास राय, अजय कुमार सिंह, बृजेश नंदन, सत्य विजय राय, जफर इकबाल, जयप्रकाश यादव, दयाशंकर सिंह पटेल आदि थे।
No comments