Breaking Reports

23 और कोरोना संक्रमित किये गये डिस्चार्ज, दो बीएचयू रेफर



आजमगढ़ : मंगलवार को जिले के लिए राहत भरी खबर आई है। 23 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं जिनको डिस्चार्ज कर दिया गया है।
  जिले में अब तक 158 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इसमें 52 पहले ही तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वस्थ घोषित होने पर घर भेज दिए गए थे। वहीं, मंगलवार को 23 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद इन मरीजों को भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि अब कुल डिस्चार्ज हो चुके मरीजों की संख्या 75 हो गई है। वर्तमान में 80 मरीज एक्टिव है। तीन की मौत हो चुकी है। वहीं राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती चार गंभीर मरीजों में दो की हालत अत्यंत गंभीर होने पर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया है।

No comments