Breaking Reports

एक्सप्रेस-वे निर्माण में आ रही समस्याओं का जल्द निराकरण करें



आजमगढ़ : गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था दिलिप बिल्डकाॅन व यूपीडा के एक्सीयन के साथ जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बैठक की। गदनपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा जमीन की रजिस्ट्री नही की जा रही है व ग्राम मन्दोही, जमीन नन्दना, माझीपुर में एलाइन्मेण्ट की समस्या आ रही है। जिस पर निर्माण एजेन्सी व तहसील बूढ़नपुर के एसडीएम को निर्देेश दिए कि उक्त समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

No comments