एसपी ने किया जिले के कई थानों पर फेरबदल, 5 प्रभारियों को उनके पद से हटाया
आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने पांच थाना प्रभारियों को उनके पद से हटा दिया, जबकि छह इंस्पेक्टरों को थाने की कमान सौंपी गई है और दो थानाध्यक्षों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है।
एसपी ने मेहनाजपुर के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, गंभीरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, अतरौलिया के प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच में तैनात किया है। अहरौला के प्रभारी निरीक्षक संदीप यादव को प्रभारी मीडिया सेल, बरदह के प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी को एसपी का पीआरओ नियुक्त किया गया है। महिला थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया को प्रभारी निरीक्षक जहानागंज व कप्तानगंज के थाना प्रभारी ब्रह्मदीन पांडेय को अहरौला के थानाध्यक्ष का प्रभार सौंपा है। जिन नए पांच इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है उनमें क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह को थाना मेहनाजपुर, राकेश कुमार सिंह को थाना गंभीरपुर, राजेश कुमार मिश्र को थाना कप्तानगंज, विनोद कुमार को थाना बरदह का प्रभारी बनाया है। पुलिस लाइंस में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश कुमार यादव को अतरौलिया एवं आईटी सेल की प्रभारी महिला सब इंस्पेक्टर खुशबू त्रिपाठी को महिला थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
No comments