Breaking Reports

सात लाख रुपये की पुरानी 5 सौ और 1 हजार की नोट के साथ तीन गिरफ्तार



आजमगढ़ : जीयनपुर थाने की पुलिस को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर साईकिल सवार दोहरीघाट से जीयनपुर आ रहे थे और नरईपुर पेट्रोल पम्प के पास दुर्धटनाग्रस्त हो गए है। उनके पास पूर्व से प्रचलन से बाहर हो चुकी पुरानी करेन्सी (भारतीय मुद्रा) मौजूद है जो संदेहपूर्ण है। पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थल पर जाकर देखा तो दो व्यक्ति सड़क के किनारे मोटरसाईकिल के साथ मिले। पुछताछ में दोनों ने अपना नाम अंकुर यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी मकान नं0-451 एलवल थाना कोतवाली, डब्बू पुत्र छेदी राम निवासी मकान नं0-72 एलवल थाना कोतवाली बताया तथा दोनों के पास से सात लाख रूपये (500 व 1000 मूल्य वर्ग) की पुरानी भारतीय मुद्रा बरामद हुई।


  प्रारम्भिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके मुहल्ले के ज्वाला उर्फ अभिषेक पुत्र बलराम निवासी मकान नं0-100 एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ने सुमित नाम के व्यक्ति का मोबाइल नम्बर देकर गगहा जिला गोरखपुर भेजा था और वहीं से यह नोट लाकर ज्वाला उर्फ अभिषेक को देने जा रहे थे। पूछताछ में दोनों व्यक्तियों द्वारा इन नोटो के प्रयोजन को स्पष्ट नही किया जा सका। पुलिस द्वारा ज्वाला उर्फ अभिषेक को भी तलाश कर नोटों के साथ पकड़े गए व्यक्तियो से भी गहन पूछताछ की जा रही है। बरामद नोटो को पुलिस ने कब्जे में लिया है। 

No comments