Breaking Reports

समर्सेबल व मोटर साइकिल समेत 2 शातिर चोर गिरफ्तार



आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि को शमसुद्दीन पुत्र हाजी अब्दुल हकीम निवासी कटरा थाना मुबारकपुर के हाते से अज्ञात चोरो ने एक समर्सेबल को चुरा लिया। शमसुद्दीन की तहरीर पर थाना मुबारकपुर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।  वहीं, 19 मार्च को देवेन्द्र यादव ग्राम देवली आयमा थाना मुबारकपुर की मोटरसाइकिल न0- UP50Q6434 चुरा ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा देवेन्द्र यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। 
  मुबारकपुर थाने की पुलिस को मुखबिर की सूचना पर  बृहस्पतिवार को करीब 6.50 बजे स्थान टडिया तिराहे से 2  अपराधियों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से एक सबमर्सेबल व एक मोटर साइकिल पैशन प्रो न0- UP50Q6434 बरामद किया। पकड़े गये अभियुक्तो से पूछताछ करने पर बाताया कि आज  लगभग 2-3 महीने पहले रोडवेज के पास से एक मोटर साइकिल पैशन चुराया था जिसका नम्बर प्लेट बदलकर लेकर घुमते थे और अन्य चोरी आदि किया करते थे । अभियुक्तगणो से पूछने पर रात मे मोहल्ला कटरा कस्बा मुबारकपुर के शमसुद्दीन के हाते से समर्सेबल मोटर पम्प जो चारदिवारी निची होने के कारण पहले से दिख रहा था। समर्सिबल मोटर पम्प का कुछ हिस्सा बाहर से भी दिख रहा था। अभियुक्तगण द्वारा मंगलवार की रात में चार दिवारी फादकर समर्सेबल पम्प बाहर निकाले तो पाइप सहित बाहर आ गया जिसे तोड़कर समर्सेबल पम्प चोरी किये जाने की बात स्वीकर की। चोरी किये गये सबमर्सेबल पम्प को बेचने के लिए जीयनपुर जा रहे थे कि रास्ते मे मुबारकपुर पुलिस द्वारा पकड़े गये।

No comments