आपके फोन से चाइनीज ऐप की छुट्टी करने आ गया भारत का 'Remove China Apps'
लॉकडाउन के समय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि देश को आत्मनिर्भर बनाना होगा और स्वदेशी सामानों का प्रयोग करना होगा। जिसके बाद से देश स्वदेशी अपनाने और एंटी-चाइना का माहौल बन गया है। अब इसका फायदा ऐप डिवेलपर्स उठा रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐप आया है, जो स्मार्टफोन से चाइनीज ऐप्स को डिलीट करता है।
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस ऐप का नाम 'Remove China Apps' है। 17 मई को लॉन्च हुए इस ऐप की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि इस वक्त यह टॉप फ्री ऐप्स की लिस्ट में शामिल हो गया है। Remove China Apps ऐप के कुछ ही दिनों में 1 मिलियन यानी 10 लाख यूजर्स हो गए हैं। साथ ही इसे 4.9 यूजर्स रेटिंग मिली हुई है।
इस ऐप में कहा गया है कि चाइनीज ऐप्स आपके लिए सिक्यॉर नहीं हैं और ऐसे ऐप्स को स्कैन करने के बाद सिलेक्ट करके फोन से अनइंस्टॉल किया जा सकता है।
इस ऐप के आइकन में एक ड्रैगन दिख रहा है, जिसके पीछे दो झाड़ू क्रॉस दिख रहे हैं। इसकी मदद से चाइनीद ऐप्स को पहचानने के बाद यूजर सिलेक्ट करके उन्हें अनइंस्टॉल भी कर सकेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण के चीन से दुनियाभर में फैलने के बाद से ही ग्लोबली एक एंटी-चाइना माहौल देखने को मिल रहा है।
No comments