जिले में कोरोना कहर जारी : 11 लोगों की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, कुल संख्या 119
आजमगढ़ : जनपद में सोमवार की देर रात 11 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जनपद में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 119 पहुंच गई है। इसमें 105 मरीज अभी भी सक्रिय हैं।
12 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और दो की इलाज के दौरान मौत हुई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने की है। सीएमओ ने बताया कि देर रात आई रिपोर्ट में बरदह, सगड़ी, फूलपुर व एक मऊ जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी को एल 1 हॉस्पिटल में आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसके पूर्व सोमवार को दोपहर में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।
No comments