निजी विद्यालयों द्वारा तीन महीने की फीस मांगने पर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़ : लॉकडाउन के दौरान निजी विद्यालयों द्वारा तीन महीने की मांगी जा रही फीस से परेशान होकर अभिभावकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
लॉकडाउन के समय विद्यालयों में कोई पढ़ाई नही हुई है। विद्यालय पूर्णरूप से बंद था और आज भी बंद है। इसके बावजूद विद्यालयों द्वारा अभिभावकों से पूरी फीस ली जा रही है और इसके लिए अभिभावकों मैसेज और फोन कर बार-बार डराया भी जा रहा है। ट्यूशन फीस के अतिरिक्त स्मार्ट क्लास की भी फीस ली जा रही है। लॉकडाउन के समय में अभिभावकों के व्यवसाय बंद होने के कारण अभिभावक पूरी फीस जमा करने में आर्थिक रूप से अक्षम हैं।
अभिभावकों ने कहा कि जब विद्यालय बंद रहे हैं और विद्यालय की किसी भी सुविधा का उपयोग छात्रों द्वारा नही किया गया तो उन सुविधाओं का शुल्क देने के लिए अभिभावकों को बाध्य किया जाना पूर्णतया अन्यायपूर्ण, अतार्किक और अव्यावहारिक है।
इस दौरान अभिभावकों ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. का हवाला देते हुए कहा कि जिस प्रकार डीएम सुहास एल.वाई. ने समस्या को देखते हुये तीन महीने )अप्रैल, मई व जून) की फीस लेने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया और फीस मांगने पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है, इसी तरह का आदेश दिया जाय।
इस दौरान आशीष कुमार राय, जितेन्द्र सिंह, सत्यविजय राय, सैयद नज़ीब अहमद, कमलाकांत बरनवाल, अनूप यादव, गोविंद दुबे, पंकज सिंह, अभिषेक राय व राकेश मौर्य मौजूद रहें।
Ha college valo ko fee Nahi Leni chahiye
ReplyDeleteLockdown ki vajah se hum logo ke parents ghar hi rahe hain to o bhala college ki fee kaise de payenge.
Delete