Breaking Reports

जिला जेल के दो कैदियों समेत 11 कोरोना पॉजिटिव



आजमगढ़ : मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति महाजन टोला, एक व्यक्ति बुआरनबाद आजमगढ़, एक व्यक्ति पैपुर रानी की सराय, एक व्यक्ति गोसड़ी मोहम्मदपुर, दो व्यक्ति परसहां मोहम्मदपुर, दो व्यक्ति जिला जेल, एक व्यक्ति मतलूबपुर अहरौला, दो व्यक्ति रायपुर, कूबा तरवां के रहने वाले हैं।  
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त  कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। 
 सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 381 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 126 एक्टिव केस हैं, 245 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 10 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

No comments