Breaking Reports

कोरोना पॉजीटिव मरीजों का तत्काल ईलाज एवं उनके कान्टैक्ट हिस्ट्री की जांच के लिए कंट्रोल रूम स्थापित



आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत कोरोना पॉजीटिव मरीजों का तत्काल ईलाज कराये जाने एवं उनके कन्टैक्ट हिस्ट्री की जांच करने हेतु डाॅयट कार्यालय में स्थापित किये जा रहे कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी राजेश कुमार ने निरीक्षण किया। कन्ट्रोल रूम को प्रभावी ढ़ंग से संचालित कराये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जायेगी। यह कन्ट्रोल रूम प्रतिदिन 24 घण्टे संचालित रहेगा।
प्रतिदिन कन्ट्रोम रूम की मानिटरिंग की जायेगी। कन्ट्रोल रूम में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के लगाये कर्मचारियों को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण दिये जाने के बाद जल्द सेे जल्द कन्ट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया जायेगा। कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत आयुष काढ़ा एवं इम्युनिटी को बढ़ाने वाले अन्य औषधियों के सम्बन्ध में सभी लोगों को जागरूक करने के लिए पम्पलेट बनाकर प्रचार प्रसार करें।

No comments