आजमगढ़ में एसपी आवास के 5 लोगों समेत 47 कोरोना पॉजिटिव पाये गये
आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार को 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमें एसपी आवास के 5 लोग संक्रमित पाये गये हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 47 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें दो व्यक्ति परामनपुर, दो व्यक्ति राजकीय मेडिकल कालेज आजमगढ़, एक-एक व्यक्ति जाफरपुर, सिधारी हाइडिल चौराहा, हरिबंशपुर, रौनापार हरैया, ऊचहुंआ बासगांव, जहाॅगजी, रैदोपुर, दीदारगंज, नैठी सठियांव, चूनुगपुर अजमतगढ़, शनिचर बाजार फूलपुर, सेमरहा रानी की सराय, पूरा खिजीर मुबारकपुर, बालपुर ठेकमा, दो व्यक्ति लालगंज, दो व्यक्ति अलीपुर मुबारकपुर, 03 व्यक्ति वार्ड नं0-9 सदर बाजार अतरौलिया, एक व्यक्ति वार्ड नं0-3 केशरी चैक अतरौलिया, दो व्यक्ति वार्ड नं0-11 सदर बाजार अतरौलिया, एक व्यक्ति डुगडुगवा जमालपुर पल्हनी, एक व्यक्ति मूसेपुर आजमगढ़, एक व्यक्ति मुजफ्फरपुर मुहम्मदपुर, 05 व्यक्ति एसपी आवास आजमगढ़, एक व्यक्ति यूबीआई सिविल लाइन आजमगढ़, दो व्यक्ति खैरातपुर पल्हनी, दो व्यक्ति जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय आमजगढ़, एक व्यक्ति टीकापुर तहबरपुर, एक व्यक्ति भैसहा महराजगंज व 03 व्यक्ति कण्डारी माहुल अहिरौला के रहने वाले है।

No comments