अवैध असलहे के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बलिया कल्याणपुर पुल के पास से एक अवैध असलहा व एक जिंदा कारतूस 303 बोर के साथ अपराधी अशोक यादव पुत्र शोभनाथ यादव निवासी गढ़वल थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस से पूछताछ एवं इसकी आम सोहरत के बारे में गोपनीय जानकारी की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त का जीनव यापन हेतु धनोपार्जन का कोई नियमित पेशा नही है बल्कि यह अवांछित तत्वो शोहबत में रहता है। जिसके कारण अवैध तमंचा लेकर घूम रहा था और पुलिस की सजगता से पकड़ा गया है।

No comments