Breaking Reports

आजमगढ़ में कोरोना का कहर : 16 और व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि, कुल संख्या 327



आजमगढ़ : जिले में कोरोना तेजी से लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमें 20 वीं वाहिनी पीएसी के एक व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
    मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 16 लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति 20वीं वाहिनी पीएसी बलरामपुर, एक व्यक्ति हुसैनाबाद, निजामबाद, रानी की सराय, एक व्यक्ति बाजार खास जीयनपुर, अजमतगढ़, 04 व्यक्ति हसनपट्टी जीयनपुर, अजमतगढ़, 01 व्यक्ति पुलिस चौकी लालगंज, 01 व्यक्ति लालगंज, 01 व्यक्ति गोला बाजार मेंहनगर, 02 व्यक्ति वार्ड नं0 9, शास्त्री नगर, मेंहनगर, 01 व्यक्ति पटना अहियाई, रसूलपुर, 01 व्यक्ति वार्ड नं0 8, मेंहनगर, 01 व्यक्ति नेवादा तथा 01 व्यक्ति जोलहापुर का रहने वाला है। 
  सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त  कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। 
 सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 327 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 112 एक्टिव केस हैं, 206 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 09 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

No comments