डीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान सीएमओ व बीएसए को दिया निर्देश
आजमगढ़ : आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रम माह जून 2020 के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में की गई। इस अवसर पर डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कन्टेनमेंट जोन में जो भी स्वास्थ्यकर्मी लगाये गये हैं, उनको सुरक्षा संबंधी उपकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और जो भी आशाओं के भुगतान लम्बित हैं, उनका जल्द से जल्द भुगतान करायें। वृद्धा पेंशन में 10000 एवं दिव्यांग पेंशन में 7000 प्रत्यावेदन विकास खण्ड स्तर पर सत्यापन हेतु लम्बित रहने पर ने समस्त BDO को निर्देश दिये गये कि लम्बित प्रत्यावेदनों का जल्द से जल्द सत्यापन कराकर संबंधित विभाग को उपलब्ध करायें, जिससे लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सकें। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि पुस्तकों को ब्लाकों पर उपलब्ध कराते हुए छात्रों में वितरित कराना सुनिश्चित करें और पुस्तकों को वितरित कराने की फोटोग्राफी भी करायें। 15 जुलाई तक प्रत्येक दशा में पुस्तकों का वितरण करा दें, छात्रों का नामांकन करायें एवं जो निःशुल्क ड्रेस वितरण किया जाना है, उसका राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह से ड्रेस सिलवाकर छात्रों में वितरित करायें।

No comments