जिला प्रशासन की नई पहल "ई-प्रयास" पोर्टल की हुई शुरुआत, प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने किया लांच
आजमगढ़ : गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सुरेश राणा द्वारा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से तैयार किये गये ई-प्रयास पोर्टल का जूम ऐप के माध्यम से लाॅगिन आईडी, पासवर्ड दर्ज कर लांच किया गया।
कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन की अवधि में अन्य प्रदेशों व जनपदों से जिले में 1 लाख 65 प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ है। प्रवासी श्रमिकों का राजस्व व बाल विकास व पुष्टाहार विभाग द्वारा राजस्व ग्रामवार डोर-टू-डोर सर्वे कराया गया है एवं श्रमिकों का प्रोफाइल स्कील मैपिंग के अनुसार तैयार कराकर पोर्टल पर अपलोड कराया गया है, जिनको रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ई-प्रयास पोर्टल तैयार किया गया है।जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में आये हुए 97,790 प्रवासी श्रमिकों का डाटा ई-प्रयास पोर्टल पर अब तक अपलोड करा दिया गया है, जिसमें 7523 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है। आज प्रवासी श्रमिक अमरजीत ग्राम फिरोजाबाद,पोस्ट पाही व चन्द्रजीत ग्राम सरदारपुर बाबु, पो0राउतमऊ, सठियांव को ई-प्रयास पोर्टल के माध्यम से जीएस-4 सिक्योरिटी, गाजियाबाद द्वारा आजमगढ़ में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर 11000 रू0 प्रतिमाह पर रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है।


No comments