Breaking Reports

दहेज हत्या के फरार अपराधी मां और बेटा गिरफ्तार



आजमगढ़ : मुबारकपुर थाने में एक जुलाई को अहरौला थाना क्षेत्र के रेड़हा निवासी अभिमन्यू चौहान पुत्र धर्मराज चौहान ने सूचना दिया गया कि उनकी बेटी खुशबू चौहान की शादी पाँच साल पूर्व ग्राम लाडो थाना मुबारकपुर के निवासी शिवप्रसाद चौहान पुत्र शंकर चौहान के साथ हुई थी। शादी के बाद भी बराबर शिवप्रसाद, उसकी माता, शिवप्रसाद की बहनें व शिवप्रसाद का छोटा भाई लवकुश आये दिन धमकाते थे कि दहेज में कुछ भी नही मिला है तथा सदैव मोटर साइकिल की माँग करते थे न देने पर जान से मार डालने की धमकी देते थे। उक्त सभी लोगों ने 30 जून 2020 को करीब 4.00 बजे शाम को योजनाबद्ध तरीके से मेरी बेटी को मार कर फाँसी पर लटका दिए। पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया।
  जिसके क्रम में मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे उ.नि. मधूसूदन चौरसिया व उनकी टीम द्वारा दहेज हत्या के आरोपी शिवप्रसाद चौहान, शान्ती देवी पत्नी स्व0 शंकर चौहान को उनके गांव से गिरफ्तार किया।

No comments