Breaking Reports

साईबर गैंग डी-71 का 25 हजार का ईनामियां सदस्य गिरफ्तार, अवैध तमंचा व एटीएम कार्ड बरामद



आजमगढ़ : दीदारगंज थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह व उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर एटीएम कार्ड क्लोनिंग के साईबर अपराधी अंकुर राम पुत्र अशोक निवासी सिसवारा थाना दीदारगंज को आज मंगलवार प्रातः 07.45 बजें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त अपराधी के पास से एक अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस (.315 बोर) एवं 02 दूसरों के एटीएम कार्ड तथा 430 रूपये नगद व 01 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। 
 गिरफ्तार अंकुर एक शातिर साईबर अपराधी है। जो थाना महाराजगंज के मु0अ0सं0-114/20 धारा 66 आईटी एक्ट का भी वांछित अपराधी है। जिसपर 25 हजार रूपये का पुरस्कार भी घोषित है।अंकुर जनपद में साईबर अपराधियों के सम्बन्ध में पंजीकृत गैंग डी-71 जिसका लीडर नवीन कुमार है, का सक्रिय सदस्य है। यह गैंग एवं उसके सदस्य सभी प्रकार के साईबर अपराध करने के आदि है। अभियुक्त अंकुर एटीएम मशीनों के आस-पास रैकी करके सीधे-साधें ग्राहकों को चिन्हित करता है एवं उनकी सहायता के नाम पर धोखे से उनके एटीएम कार्ड का डेटा कार्ड रीडर से चुरा कर उस एटीएम का क्लोन तैयार करकें उनके खाते से उनका धन गायब करने में माहिर है। अभियुक्त एवं उसके गैंग सदस्य आपस में मिलकर जनपद आजमगढ़ एवं आस-पास के सीमावर्ती जनपदों में भी भोली-भाली जनता को ठग कर उनकी गाढ़ी कमाई को चूना लगाते है। 
पूछताछ में अंकुर राम बताया कि वह एवं उसके साथी एटीएम मशीनों के आसपास रैकी कर भोले-भाले लोगों सहायता के नाम पर प्रभाव में ले लेते है और सहायता करते समय उसका एटीएम कार्ड अपने हाथ में लेकर कार्ड रीडर की सहायता से डेटा चोरी कर लेते है। बाद में  उसे लैपटाप व राईटर डिवाइस आदि उपकरणों की मदद से एटीएम का क्लोन तैयार कर लेते है। यह सब उपकरण गोविन्द राजभर पुत्र विजयी राजभर निवासी सुरहन कोटिया थाना दीदारगंज अपने पास रखता है। जो आज अंकुर के साथ था परन्तु गिरफ्तारी के दौरान फरार हो गया।

No comments