कानपुर घटना में शहीद 8 पुलिसकर्मी पर अभद्र टिप्पणी व गैंगेस्टर की तारीफ करना पड़ा महंगा, एक गिरफ्तार
आजमगढ़ : कानपुर जिले में गैंगेस्टर विकास दुबे व पुलिस मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये। इस घटना के बाद गैंगेस्टर फरार हो गया। वहीं आजमगढ़ जिले के एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गैंगेस्टर विकास दुबे के समर्थन में पोस्ट किया। इस पोस्ट के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस विभाग को जानकारी होने के बाद उक्त युवक को पुलिस भी खोजने में लग गयी।
जिसके क्रम में शहर कोतवाली थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कानपुर वाली घटना के सम्बन्ध में पुलिस वालों के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी व गैंगेस्टर विकास दुबे के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला युवक अग्रसेन चौराहे पर मौजूद है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ के मौके पर पहुँचकर आरोपी सोनू उर्फ अविनाश पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय निवासी भागमनपुर धनकपुर थाना सिधारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त युवक के पास से एक मोबाईल बरामद किया।

No comments