तीन अलग-अलग थानों से अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार
आजमगढ़ : पवईं थाना क्षेत्र में बीते रविवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र फूलपुर व आबकारी निरीक्षक हरीन्द्र कृष्णन अपनी टीम के साथ क्षेत्र में मौजूद थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि रामापुर में लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री हो रही है। इस सूचना पर उ0नि0 सुनील कुमार सरोज को पहुचने के लिए सूचित कर थानाध्यक्ष व आबकारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ फत्तानपुर मोड़ के पास पहुँच कर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान नागेश पाण्डेय की बाग के पास ग्राम रामापुर से दो व्यक्तियों को 65 शीशी अवैध शराब (जिस पर विण्डसर नम्बर 1 आई0जी0एल0 गोरखपुर निर्मित) व 520 रूपये के साथ आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर समय 16.30 बजे गिरफ्तार किया गया। नाम पता पुछने अपना नाम गोरखनाथ बिन्द पुत्र नन्दलाल व सन्दीप यादव पुत्र हरगोबिन्द यादव निवासीगण अरगूपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर बताया।
दीदारगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को उ0नि0 जावेद अख्तर व उनकी टीम फूलेश तिराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान सूघरपुर की ओर से एक व्यक्ति अपने हाथ में झोला लिये फूलेश तिराहे की ओर आ रहा था। पुलिसवालों को देखकर वापस जाने लगा। पुलिस ने उसे टोकते हुए रुकने को कहा गया तो भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। झोले से 30 शीशी अवैध देशी शराब बरामद किया गया। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रामाज्ञा राजभर पुत्र बृजलाल राजभर निवासी फूलेश थाना दीदारगंज जनपद बताया।
जीयनपुर थाना क्षेत्र में बीते रविवार को उ0नि0 उमेश कुमार व उनकी टीम मुबारकपुर तिराहे पर मौजूद थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति बेरमा गांव की तरफ से झोले में देशी शराब लेकर बेरमा मोड़ की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर उ0नि0 उमेश कुमार व पुलिस बल के बेरमा मोड़ पहुचकर एक व्यक्ति को 22 शीशी देशी शराब (प्रत्येक 200 ML) के साथ समय 19.15 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मोहन मौर्या पुत्र रामहित मौर्या निवासी बेरमा थाना जीयनपुर बताया।
पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि मोहन के ही गांव में सरकारी देशी ठेके की दुकान है जिसका सेल्स मैन लॉकडाउन में अपने दुकान से शराब की शीशी उसे बेचने को देता था। बेचने के लिए ले जाते समय पुलिस द्वारा द्वारा पकड़ लिया गया।
No comments