Breaking Reports

नाम बदलकर नाबालिग से संबंध बनाने वाला गिरफ्तार



आजमगढ़ : रौनापार थाने की पुलिस ने आज सोमवार को मुखबिर से सूचना पर पाक्सो एक्ट के फरार अपराधी एकलाख पुत्र इकबाल ग्राम जमसर लाटघाट थाना जीयनपुर को रामपुर देवारा तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
 मिली जानकारी के मुताबिक 13 जुलाई को स्थानीय थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने थाने में तहरीर दी, कि सतना गांव निवासी विक्रम सिंह पटेल पुत्र विरेंद्र पटेल उसकी नाबालिग पुत्री के साथ तीन माह से अधिक समय से गलत संबंध बनाया हुआ है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपी युवक की तलाश में जुट गई।
पुलिस को उक्त महिला द्वारा बताए गए नाम और पते की तहकीकात करने पर उस नाम व पते का कोई युवक नहीं मिला। जिस पर पुलिस प्रकरण को गलत भी मानने लगी थी लेकिन छानबीन का क्रम जारी था। इस बीच पुलिस को पता चला कि लड़की के साथ संबंध बनाने वाले युवक का नाम एकलाख पुत्र इकबाल निवासी जमसर थाना कोतवाली जीयनपुर है। उसने धर्म छिपा कर लड़की को विक्रम सिंह पटेल अपना नाम बताया था। दुष्कर्म के आरोपी की पहचान होने पर पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

No comments