Breaking Reports

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी डाक्टर समेत तीन गिरफ्तार


              
आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के निवासी एक महिला ने बीते 24 जुलाई को थाना देवगांव पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 23.07.2020 को वह अपनी पुत्री का ईलाज कराने शुभम नर्सिंग होम लालगंज आयी थी। इस नर्सिंग होम में वह अपनी बेटी का पहले भी ईलाज करा चुकी है। नर्सिंग होम के डाक्टर दिनेश कुमार ने उसकी पुत्री को ग्लूकोज की बोतल लगा दी। देर शाम डाक्टर दिनेश परीक्षण के नाम पर उसके कमरे में गये और मुझे बाहर निकाल दिया। इस दौरान डाक्टर ने अपने सहयोगी रवि कुमार और श्रीकान्त कुमार के साथ मिलकर पुत्री का बलात्कार किया। जब यह लोग कमरे से निकल गये तब मेरे अन्दर जाने पर मेरी पुत्री ने आप बीती बतायी। इस सूचना पर पुलिस ने देवगांव थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। 
 देवगांव थाने की पुलिस ने आज रविवार को उक्त घटना के आरोपी डा0 दिनेश कुमार पुत्र चन्द्रबली निवासी ग्राम बनावे थाना गंभीरपुर, रवि कुमार पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम खमौरा थाना सरायख्वाजा जौनपुर व श्रीकान्त कुमार पुत्र लालबहादुर निवासी ग्राम राजेपुर थाना गंभीरपुर मुखबिर की सूचना पर मसीरपुर तिराहे से गिरफ्तार किया है।

No comments