Breaking Reports

नोडल अधिकारी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई का किया निरीक्षण



आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास उ0प्र0 शासन व जनपद के नोडल अधिकारी के. रविन्द्र नायक द्वारा संत निरंकारी भवन हरिबंशपुर के निकट गली एवं पुरानी जेल के निकट रैदोपुर नई बस्ती कालोनी में साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। संत निरंकारी भवन हरिबंशपुर के निकट गली के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि गली में बराबर साफ-सफाई कराते रहें एवं मुहल्लेवार सेनिटाइजेशन करायें। नोडल अधिकारी ने पुरानी जेल के निकट रैदोपुर नई बस्ती कालोनी के निरीक्षण में नगर पालिका को निर्देश दिया कि कालोनी में जो इधर-उधर घास लगे हुए हैं, उसे साफ कराना सुनिश्चित करें एवं नालियों को बराबर साफ करायें, जिससे कि नालियों में पानी जमा न हो।

इसी के साथ नोडल अधिकारी ने कप्तानगंज के बछुवापार गांव में विकास कार्यों का भी औचक निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने गांव के लोगो को कोरोना वायरस जैसी महामारी के बारे में जागरूक किया। नोडल अधिकारी ने बताया कि बिना मास्क के कोई भी घर से बाहर नहीं निकले, नही तो कोरोना वायरस महामारी फैलने का डर है। हाथो को बार-बार साबुन से धोयें व सेनेटाइजर का प्रयोग करें। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम में वृक्षारोपण किया गया।

No comments