Breaking Reports

आजमगढ़ में 17 नये कंटेनमेंट जोन बनाये गये



आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 29 जुलाई को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद के निम्न स्थानों में व्यक्तियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
जिसके बाद जिलाधिकारी ने कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बन्ध मे दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-मंगल बाजार वाली गली, राजस्व ग्राम अतरैठ, तहसील बूढ़नपुर, 2-बजरंग चैराहा से प्रभु सोनकर के मकान तक, रविदास नगर, वार्ड नं0-3, नगर पंचायत महराजगंज, 3- सुनील कुमार के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम नूरपुर सरायहाजी, तहसील सदर, 4-गरीब नवाज होटल से राजा साहब के मस्जिद तक, मुहल्ला पुरानी बस्ती, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 5-अंसार गल्र्स कालेज के आस पास, मुहल्ला पूरारानी समौधी, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 6- संतराज सिंह के मकान से  जयनाथ पाण्डेय के मकान तक, निराला नगर मुहल्ला आराजीबाग, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7- समी गुप्ता के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम मलिक सुदनी, तहसील सदर, 8- सुनील के घर के आस पास का क्षेत्र, कांशीराम आवास से उत्तर, राजस्व ग्राम चकगोरया, तहसील सदर, 9- अर्जुन उपाध्याय के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम धोरठ, तहसील सदर, 10-गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड कैम्प आफिस राजस्व ग्राम मुजफ्फरपुर, तहसील मेंहनगर, 11-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम दनियालपुर, तहसील फूलपुर, 12-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम उसुरकुढ़वा, तहसील बूढ़नपुर, 13-पुरवा महुआ, राजस्व ग्राम महुआ मुरारपुर, तहसील सदर, 14-श्रवण यादव के घर के आस पास, राजस्व ग्राम दाउतपुर कुर्मी, तहसील सदर, 15-उत्तरी पुरवा यादव बस्ती, राजस्व ग्राम बद्दोपुर, तहसील सदर, 16-दक्षिण बस्ती, राजस्व ग्राम देवदत्तपट्टी, तहसील निजामाबाद, 17-मजरा गोपालपुर, राजस्व ग्राम गोपालपुर तहसील मेंहनगर का सम्पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा।
इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फम्र्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा।

कंटेनमेंट जोन की कार्यवाही इन स्थानों पर हुई समाप्त 

      जिलाधिकारी ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में पुष्ट हुये कोरोना संक्रमित मरीज के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से विगत 14 दिनों में कोरोना का कोई पुष्ट रोगी चिन्हित न होने पर उसे कन्टेनमेंट जोन की सूची से विमुक्त किये जाने के निर्देश हैं। जिसके क्रम में पिछले 14 या उससे अधिक दिवसों से कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी न चिन्हित होने के कारण 1-तिलकपुर, सगड़ी, 2-वार्ड नं0-9, 10, 12 नगर पंचायत मेंहनगर, 3-मोहल्ला कालीचैरा, 4-किला रोड, मोहल्ला कोट, 5-भरपुरवा, सुम्भी, सदर, 6-कुर्मी टोला, 7-गोसड़ी, मार्टिनगंज, 8-ज्ञानोदय कालोनी, हर्रा की चुंगी, 9-कांशीराम आवास निकट डीएवी, रैदोपुर, 10-डाॅ0 केदारनाथ यादव परिसर, इण्डियन बैंक सिकुर्दीपुर, बूढ़नपुर, 11-सेनपुर मोड़ राजस्व ग्राम छितौनी खास, बूढ़नपुर, 12-पश्चिम पूरा रौनापार, 13-पूरा रायपुर, सेठवल सदर, 14-सुम्भी बाजार के दक्षिण, सदर, 15-महुवरिया, फरिहा, निजामाबाद, 16-वार्ड नं0 8, महाजनी टोला, नगर पंचायत सरायमीर, 17-मौलाना आजाद नगर, न0पं0मेंहनगर, 18-प्रजापति बस्ती, सेठौली, लालगंज, 19-वार्ड नं0 7, जहाॅगीर नगर, न0पं0 मेंहनगर हाटस्पाट को बंद करते हुये कन्टेनमेंट जोन की कार्यवाही समाप्त की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 14 जुलाई 2020 द्वारा दिए गए निर्देश जनपद के अन्य क्षेत्रों की भांति उपरोक्त क्षेत्र में भी लागू होंगे।

No comments