कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर दो घण्टे के अन्दर कन्टेनमेंट जोन की सूचना एसडीएम व सीओ को दें : डीएम
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु डायट में बनाये गये कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी राजेश कुमार ने निरीक्षण किया।
डीएम ने कन्ट्रोल रूम में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पॉजीटिव मरीज के आने पर 02 घण्टे के अन्दर कन्टेनमेंट जोन की सूचना संबंधित एसडीएम/सीओ को उपलब्ध करा दिया जाय। जो पाजीटिव मरीज आयें, उनकी कन्टैक्ट ट्रेसिंग आशा व शिक्षा विभाग के अध्यापकों द्वारा करायी जाय एवं जो क्लोज कन्टैक्ट में हैं, उनकी सैम्पलिंग करायें, उन्हें निर्देश दें कि जब तक रिपोर्ट नही आ जाती है, तब तक होम क्वारंटाइन रहें, बाहर न निकलें, कोई लक्षण आता है तो कन्ट्रोल रूम में सूचना दें। इस कार्य में लगाये गये अध्यापकों/आशाओं को छोटे-छोटे ग्रुप में प्रशिक्षित किया जायेगा। कन्ट्रोल रूम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो व्यक्ति पाजीटिव मरीज के क्लोज कन्टैक्ट में हैं, उनकी ट्रेसिंग कर ईलाज कराया जाय।
No comments