Breaking Reports

आजमगढ़ में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ 25 लोगों में संक्रमण की पुष्टि



आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ा है। शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में जिले के 25 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 
    मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 25 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति सिविल लाइन, एक व्यक्ति मसीरपुर लालगंज, एक व्यक्ति छाजू पट्टी पवई, एक व्यक्ति फूलपुर, दो व्यक्ति अतरौलिया, एक व्यक्ति सैदपुर मार्टिनगंज, एक व्यक्ति 20 वी वाहिनी पीएसी बलरामपुर, एक व्यक्ति मेंहनाजपुर लालगंज, एक व्यक्ति रौनापार, एक व्यक्ति कटरा कोतवाली, 06 व्यक्ति मेहनगर,  तीन व्यक्ति बरईपुर बिलरियागंज, एक व्यक्ति रसूलपुर मुबारकपुर, एक व्यक्ति हरबंशपुर, एक व्यक्ति अजमतगढ़, एक व्यक्ति अमुआरी नारायनपुर, एक व्यक्ति एकरामपुर चकईनामी पल्हनी का रहने वाला हैं।  
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त  कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। 
 सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 427 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 149 एक्टिव केस हैं, 268 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 10 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

No comments