100 लीटर अपमिश्रित शराब व 50 लीटर स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ : आज रविवार को जहानागंज थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया द्वारा आबकारी निरीक्षक के साथ मुखबिर की सूचना पर धरमनपुर थाना जहानागंज से रामदुलारे राजभर पुत्र निर्मल राजभर निवासी ग्राम खल्लोपुर थाना जहानागंज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त अपराधी के पास से 20-20 लीटर की पांच जरिकेन में 100 लीटर अपमिश्रित शराब, 50 लीटर अवैध स्प्रिट तथा अपमिश्रित शराब से भरी 300 छोटी पाउच व पाउच बनाने वाली 02 सीलर मशीन बरामद किया गया है। रामदुलारे यह शराब धरमनपुर निवासी झिनकू यादव के यहां बनाता और बेचता है। झिनकू यादव पहले भी अपमिश्रित शराब निष्कर्षण एवं बिक्री में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार रामदुलारे से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि वह उपरोक्त झिनकू यादव के यहाँ शराब बनाने का कार्य लगभग 10 दिन से कर रहा था। इसके बदले में झिनकू यादव द्वारा प्रति दिन उसको 500 रूपया मजदूरी के रूप में दी जाती थी और तैयार पाउच को झिनकू द्वारा उसे बेचने के लिये दिया जाता था। उसको बेच कर वह अपना तथा अपने परिवार का खर्च चला रहा था।
No comments