Breaking Reports

आजमगढ़ पुलिस लाइन में कोरोना का कहर, 9 पुलिसकर्मी समेत 10 लोग पॉजिटिव



आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अब कोरोना जिले के पुलिस लाइन को अपने चपेट में ले लिया है। रविवार को आयी रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
    मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 10 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति मुकेरीगंज एवं 09 व्यक्ति बैरक नंबर-01 पुलिस लाइन आजमगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस लाइन के सभी 9 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटव हुए हैं। जो शनिवार को पुलिस लाइन में पाये गये थे।
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। जिले में अब कुल संख्या 445 हो गई है।

No comments